इस आरक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान कर सकता है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। महापौर आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर लंबी प्रतीक्षा के बाद अब 27 दिसंबर को राजधानी रायपुर में महापौर का आरक्षण किया जाएगा। यह प्रक्रिया पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। इस आरक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान कर सकता है।
बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग ने पहले ही सभी वार्डों का आरक्षण पूरा कर लिया था, लेकिन महापौर आरक्षण की प्रक्रिया लंबित थी। अब महापौर आरक्षण के बाद चुनाव के लिए अंतिम तैयारी शुरू हो जाएगी और किसी भी दिन चुनाव की तिथि का ऐलान किया जा सकता है।
आधिकारिक सूचना-
डायरेक्टर नगरीय प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को होने वाली महापौर आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाएगा। यह कार्यवाही पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में संपन्न होगी। इस अवसर पर कोई भी इच्छुक व्यक्ति आरक्षण प्रक्रिया का अवलोकन कर सकता है।