हरियाणा की कप्तान शेफाली वर्मा ने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 197 रनों की तूफानी पारी खेली। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शेफाली ने 171.30 के स्ट्राइक रेट से 22 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने हरियाणा को 389/5 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की।
शेफाली का 197 रन अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ लिस्ट-ए स्कोर है। उन्होंने इस पारी के दौरान वीमेंस वनडे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हालांकि, वह सिर्फ तीन रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गईं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद शेफाली वर्मा पर सवाल उठे थे। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया था। अब इस धमाकेदार पारी के बाद उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
शेफाली के अलावा हरियाणा की तरफ से सोनिया मेंधिया ने 41 गेंदों पर 61 रन, रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों पर 58 रन, और त्रिवेणी वशिष्ठ ने 46 रनों की अहम पारी खेली।
शेफाली की इस पारी ने चयनकर्ताओं को संदेश दिया है। अब उम्मीद है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी और वह अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मजबूती देंगी।