कोरबा के गौरव पूर्णदीप चक्रवर्ती ने CAT की परीक्षा मे पहले प्रयास मे ही 99.72 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर परिवार सहित कोरबा का नाम रौशन किया है पूर्णदीप चक्रवर्ती कोरबा DPS मे पढ़ने के दौरान वर्ष 2019 मे AISSCE परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया था इसके बाद उन्होंने कामयाबी की लम्बी फेहरिस्त तैयार कर डाली पिता कोरबा NTPC मे सहायक महाप्रबंधक के रूप मे लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी है
पूर्णदीप चक्रवर्ती पुत्र श्रीमती सोमा चक्रवर्ती एवं श्री पूर्णेंदु चक्रवर्ती, सहायक महाप्रबंधक की शैक्षणिक उपलब्धि इस प्रकार रही है (CC-OS, रायपुर), ने CAT 2024 में 99.72 परसेंटाइल स्कोर (अपने पहले ही प्रयास में) प्राप्त किया है रायपुर, छत्तीसगढ़ में 2वीं रैंक के साथ।पिछले वर्ष उन्होंने आईआईटी इंदौर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (CSE) में बी.टेक पूरा किया और 2023 में संस्थान के सभी स्नातक छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
इससे पहले, श्री पूर्णदीप ने 2019 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी कोरबा से AISSCE परीक्षा में 98% अंक प्राप्त किए थे, जिसमें उन्होंने कोरबा जिले में प्रथम, छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरा और सीबीएसई भुवनेश्वर क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
वर्तमान में वे बेंगलुरु में ओरेकल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।