
बिलासपुर। आस्था का प्रतीक और शुद्ध प्राणवायु देने वाला पीपल अब औषधीय शोध में भी अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है। वानिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि पीपल की पत्तियों में 9 तरह के पोषक और औषधीय तत्व पाए गए हैं, जो चार प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकते हैं।
वैज्ञानिकों की खोज
बीटीसी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर के साइंटिस्ट अजीत विलियम्स ने बताया कि पीपल की पत्तियों में मॉइश्चर कंटेंट, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए गए हैं। इन तत्वों की मदद से शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है।
ऐसे करेगा फायदा
सांस की दिक्कत में राहत: दो पत्ते पीसकर सेवन करने से फेफड़ों की सूजन कम होती है और खांसी, जकड़न से राहत मिलती है।
लीवर को मजबूत बनाए: अर्क का नियमित सेवन लीवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
कफ से छुटकारा: पत्तियों में मौजूद विशेष तत्व कफ और बलगम की समस्या को दूर करने में सहायक हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाए: गिलोय के तने के साथ पत्तियों का पाउडर या पेस्ट बनाकर लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
जरूरी परामर्श
विशेषज्ञों का कहना है कि पीपल का हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए गुणों का खजाना है, लेकिन सेवन से पहले चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है।