कोरबा। गांव की महिलाओं को घर बैठे रोजगार की विधियों से जोड़ने एक योजना बनाई गई थी। इसके तहत ग्राम पंचायतों में सिलाई मशीन की खरीदी कर वितरण करने का कार्य जनपद पंचायत कोरबा को सौंपा गया था। मामले में जिला खनिज न्यास की मदद से 69 लाख 57 रुपये भी स्वीकृत किए गए। इस रकम पर विभिन्न मीडिया माध्यमों में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच समिति गठित करते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट जिला खनिज संस्थान न्यास के सचिव सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है।
कार्यालय कोरबा जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा 20 जून 2023 को प्रदान की गई प्रशासकीय स्वीकृति के तहत क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत कोरबा को अपने जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने सिलाई मशीन प्रदान करने कहा गया था। इसके लिए 69 लाख 57 हजार रूपए की स्वीकृत भी प्रदान की गई है। इस कार्य को रेखांकित करते हुए मीडिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास संस्था ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए भौतिक सत्यापन कर अभिमत सहित रिपोर्ट 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है। जांच के लिए गठित की गई समिति में तीन विभागों के जिलाधिकारियों को शामिल करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव प्रबंधकारिणी समिति, जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा की ओर से जारी किया गया है। जांच समिति में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को शामिल किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।