![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0019.jpg)
नई दिल्ली। RBI to Issue new 50 Rs Bank Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपए के नोट को लेकर नई जानकारी शेयर की है। देश के केंद्रीय बैंक द्वारा जल्द ही 50 रुपय के नए बैंक नोट जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
RBI to Issue new 50 Rs Bank Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपए के बैंक नोट जल्द ही जारी करेगा। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह ली थी।
RBI to Issue new 50 Rs Bank Note: केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा, इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपए के बैंक नोटों की तरह होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 50 रुपए मूल्य के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
RBI to Issue new 50 Rs Bank Note: कौन हैं संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। नवंबर 2020 में वे आरईसी के चेयरमैन और एमडी बनाए गए थे। कुछ समय तक ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में भी वे काम कर चुके हैं।