बिग ब्रेकिंग: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला मामले में बब्बर खालसा से जुड़े 3 लोग बिहार से गिरफ्तार

अमृतसर। Punjab Temple Attack: पंजाब के अमृतसर में खंडवाला इलाके के ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात ग्रेनेड से हमला मामला में पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े तीन लोग बिहार से गिरफ्तार किया है। बता दें इस ब्लास्ट में मंदिर की दीवारें, दरवाजे और शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मंदिर परिसर की सफाई कराई।
Punjab Temple Attack: अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने मीडिया को जानकारी दी कि ‘हमने तीन लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि यह पूरा नेटवर्क करनदीप यादव नाम के शख्स द्वारा चलाया जा रहा था। हमने उसे (करनदीप यादव) दो अन्य लोगों- साजन सिंह और मुकेश कुमार यादव के साथ बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के बब्बर खालसा से संबंध हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी हरकतें करता रहता है। हम जांच कर रहे हैं।