Featuredदेशसामाजिक

2KG सोना, 14KG चांदी… अफसर की काली कमाई देख फटी रह गईं आंखें

न्यूज डेस्क। राजस्थान में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में आलीशान होटल, दो किलो सोना, 14 किलो चांदी समेत करोड़ों की संपत्तियों का पता चला है. एसीबी ने आरोपी अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है, और मामले की जांच की जा रही है.

राजस्थान में उदयपुर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में बेहिसाब काली कमाई बरामद हुई है. अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने उदयपुर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमाल सिंह के उदयपुर में भीलवाड़ा स्थित 4 ठिकानों पर छापे मारकर काली कमाई बेनकाब किया है.

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा भीलवाड़ा में रेड करते हुए उदयपुर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, जयमल सिंह राठौड़ के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के 4 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया.

ब्यूरो मुख्यालय को मिली थी खुफिया जानकारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि जयमल सिंह राठौड़ संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियां अर्जित की गई है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है.

उक्त सूत्र-सूचना का एसीबी की इन्टेजिलेन्स शाखा द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया एवं तथ्यों की पुष्टि होने पर आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. आरोपी जयमल सिंह राठौड़ एवं उसके परिजनों के नाम पर सरदारपुरा योजना उदयपुर में पांच आवासीय भूखंड, मदार बड़गांव में एक आवासीय भूखंड, सीसरमा में लगभग सवा दोबीघा कृषि भूमि, चार चौपहिया महंगे लग्जरी वाहन (किया सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी 300, मारुति इग्निस व मारुति एस-क्रॉस) सरदारपुरा उदयपुर में स्वयं के निवास स्थान से लगभग दो किलोग्राम सोने के आभूषण और 13.70 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं लगभग 3 लाख रुपये की नगदी मिले हैं.

आरोपी की पत्नी अनुराधा एवं पुत्र हनुतसिंह के नाम पर 7062.50 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बना चार मंजिला एवं 26 कमरों वाला लग्जरी होटल मानविलास रिसॉर्ट है. इसमें एक रूफटॉप रेस्टोरेंट भी संचालित है. उक्त होटल में आरोपी द्वारा करोड़ों रुपए का निवेश करना पाया गया है.

अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों के विभिन्न बैंक खातों तथा बीमा पॉलिसियों में निवेश की जानकारी प्राप्त हुई है. आरोपी एवं उसकी पत्नी के नाम पर एक संयुक्त बैंक लॉकर भी मिला है, जिसकी तलाशी ली जानी है. आरोपी के निवास स्थान की तलाशी के दौरान लगभग 100 से अधिक महंगी शराब की बोतलें मिली हैं, साथ ही अनेक वन्यजीवों के नाखून एवं सींग भी मिले हैं, जिनके संबंध में पृथक से संबंधित पुलिस थाने को सूचित कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु कहा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button