Featuredक्राइमदेशपुलिस

29 died due to poisonous liquor: जहरीली शराब से 29 की मौत, कलेक्टर का ट्रांसफर, SP सस्पेंड,एक-एक कर लोगों ने तोड़ा दम

चैन्नई। 29 died due to poisonous liquor तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से बुधवार रात 29 लोगों की मौत हो गई। 60 से ज्यादा लोग बीमार हैं। इन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। राज्य सरकार ने घटना की जांच CB-CID को सौंप दी है। जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही एसपी को सस्पेंड कर दिया है।

 

29 died due to poisonous liquor जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोग कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम के रहने वाले हैं। इन लोगों ने 18 जून को पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी। इस शराब का सेवन करने वाले ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे। शराब पीने के तकरीब दो से तीन घंटे बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह तक एक-एक कर 29 लोगों ने दम तोड़ दिया।

 

29 died due to poisonous liquor जहरीली शराब की वजह से बीमार पड़ने वाले 20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 लोगों को सेलम अस्पताल रेफर किया गया है। कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं।

 

29 died due to poisonous liquor 200 लीटर जहरीली शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है। इसमें मेथनॉल मिला हुआ था। इस मेथनॉल की वजह से शराब जहरीला हो गया था। शराब पीने के तकरीब दो से तीन घंटे बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। इसके बाद गुरुवार सुबह तक एक-एक कर 29 लोगों ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button