
रायपुर। कांग्रेस ने आगामी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अधिवेशन के लिए 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है। यह अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
इस कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को शामिल किया गया है। यह समिति अधिवेशन के दौरान चर्चा किए जाने वाले प्रमुख मुद्दों का ड्राफ्ट तैयार करेगी, जो कांग्रेस के भविष्य की रणनीति और नीतिगत दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।