कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो छात्राओं पर ब्लेड से हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जो जिले में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा करती हैं। दोनों घटनाएं सीएसईबी चौकी क्षेत्र की हैं और इनमें आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
बता दें कि पहली हमला आत्मानंद पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा पर हुआ। जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसी दौरान दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में छात्रा के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह सदमे में आ गई।
हमलावर हमले के बाद तुरंत फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना में पंप हाउस 15 ब्लॉक अटल आवास निवासी प्रिया साहू पर हमला हुआ। प्रिया कॉलेज से घर लौट रही थी, जब कुछ बदमाशों ने उस पर हमला किया और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले।
दोनों ही घटनाओं की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस अब घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय प्रशासन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।