बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित होटल ईस्ट पार्क में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता, ठेकेदार, एक होटल के मालिक, स्पार्क होटल के मैनेजर समेत 11आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से साढ़े तीन लाख रुपए नगद, ताश की पत्तियां और प्लास्टिक क्वॉइन जब्त किए हैं।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क के कमरा नंबर 405 में शहर के बड़े लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मिली। जिस पर उन्होंने कार्यवाही के लिए आईपीएस कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबाद्रा और प्रशिक्षु आईपीएस सुमित धोत्रे के नेतृत्व में सिविल लाइन टीआई एसआर साहू एवं अन्य की टीम बना कर छापेमारी के लिए भेजी। रविवार रात तकरीबन 9:30 बजे होटल ईस्ट पार्क में जाकर कमरा नंबर 405 से 10 जुआरियों को ताश के पत्ते के साथ कट पत्ती नामक जुआ खेलते और प्लास्टिक क्वाईन का उपयोग करते हुए पकड़ा।
पकड़े गए जुआरियों के फड़ से साढ़े तीन लाख रुपए,52 पत्ती ताश की गड्डी, प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जप्त किया। सभी को सिविल लाइन थाना लाकर कार्यवाही की गई। इनके अलावा होटल के मैनेजर यासिर इकबाल के ऊपर भी कार्यवाही की गई। किशोर कुमार ग्वालानी के द्वारा होटल के रूम को बुक करा कर जुआ खेला जा रहा था। बता दे शहर के बड़े बिल्डर का भी नाम किशोर कुमार ग्वालानी है।
होटल मालिक ने की बचाने की कोशिश
जुआरियों को गिरफ्तार कर होटल ले जाने के बाद होटल संचालक ऋतुराज बाजपेई थाना पहुंचे और कार्यवाही रुकवाने का दबाव बनाने लगे और जुआरियों को छोड़ने के लिए कहने लगे। पर एसपी रजनेश सिंह की सख्ती और आईपीएस अफसरों के मौजूदगी में हो रही कार्यवाही नहीं रोकी गई और सभी के खिलाफ जुआरियों के कृत्य 3+2),4 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
फर्जी–नाम पते लिखवाने की कोशिश
पुलिस जब पकड़े गए जुआरियों के नाम– पत्ते दर्ज कर रही थी तो अधिकतर जुआरी अपना नाम पता गलत बता रहे थे। तब पुलिस ने स्पष्ट किया कि जब मीडिया में फोटो जारी होगी तो पहचान तो उजागर हो ही जाएगी और गलत नाम पता देने वालों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद सभी ने अपना सही नाम पता दर्ज करवाया। एसपी के निर्देशों के चलते जुआरियों को छुड़ाने की कोशिशें नाकाम रही।
पकड़े गए आरोपी
- तेजश्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 41 साल साकिन अशोक नगर सरकंडा
- किशोर कुमार पिता स्व वी दास उम्र 57 साल साकिन चकरभाठा बोदरी रायपुर रोड
- रमेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 68 साल साकिन साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक
- सुनील कुमार पिता स्व. आर के अग्रवाल उम्र 57 साल साकिन चाटीडीह सरकडा
- पारूल राय पिता आर के राय उम्र 38 साल साकिन 27 खोली सिविल लाईन
- हरवंश लाल पिता स्व. एमआर अजवानी उम्र 74 साल साकिन दयालबंद बिलासपुर
- शारदा मिश्रा पिता एस के मिश्रा उम्र 60 साल साकिन मंगला चौक थाना सिविल लाईन
- याशीर ईकबाल पिता कमलाउद्वीन उम्र 50 साल साकिन परिजात हाईट सिविल लाईन
- केशव प्रसाद लहरे पिता रथराम उम्र 50 साल साकिन रामालाइफ सकरी
- प्रशांत नारग पिता स्व. मनोहर लाल उम्र 43 साल साकिन 27 खोली सिविल लाईन
- राजेद्र कुमार पिता एम पी अग्रवाल उम्र 65 साल साकिन शुभम विहार सिविल लाईन
सभी जुआरी बड़े रसूखदार
पकड़े गए जुआरियों में केशव प्रसाद लहरे लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता हैं। पारुल रथ ठेकेदार हैं और वर्तमान में बहतराई में बन रही सेंट्रल जेल का ठेका इन्होंने ही लिया है। 74 वर्षीय हरवंश लाल अजवानी पुराना बस स्टैंड में होटल संचालक है। प्रशांत नारंग तंत्रा बार का संचालक है।