भोपाल। Bhopal Breaking: भोपाल के जंगल में मिले करीब 10 करोड़ कैश और 52 किलो सोने के मालिक का पता चल गया है। सूत्रों के मुताबिक, सोने और कैश का मालिक आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा है। लोकायुक्त छापे में उसके घर से भी भारी मात्रा में कैश, गहने और संपत्तियों के कागजात मिले हैं। पता चला है कि जिस बिल्डर सीएस गौर के नाम पर कार रजिस्टर्ड है वह सौरभ शर्मा का पार्टनर है।
Bhopal Breaking: इससे पहले गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरव शर्मा के ठिकानों छापे के दौरान दो करोड़ 85 लाख रुपए कैश, एक करोड़ रुपए मूल्य के सोने, चांदी के गहने और अनेक अचल संपत्ति में निवेश संबंधी दस्तावेज जप्त किए थे। इसके अलावा उसके कितने बैंक लॉकर्स हैं, यह भी पता लगाया जाएगा।
Bhopal Breaking: फिलहाल आरोपी सौरभ शर्मा लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। छापे की कार्रवाई के दौरान आरोपी शहर के बाहर है और फिलहाल उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। परिजनों ने उसके मुंबई में होने की जानकारी दी, जबकि कुछ लोगों ने उसके दुबई जाने के बारे में बताया।
Bhopal Breaking: बताया जा रहा है कि लोकायुक्त के छापे के दौरान गाड़ी में सोना और कैश को ठिकाने लगा दिया गया था। सफेद रंग की इस इनोवा कार को मेंडोरी-कौशलपुर रोड पर एक जंगल में छिपा दिया गया था। पुलिस को रात को जंगल में लावारिस कार मिलने की सूचना मिली। रात करीब दो बजे 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने जंगल से कार को बरामद किया।