देशसामाजिक

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली। Indira Gandhi International Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने दो यात्रियों को हिरासत में लिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, पांच अप्रैल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अ फ्लाइट में सवार होने से पहले यात्रियों के स्क्रीनिंग हो रही थी। इसी दौरान दो पैसेंजर्स ने चेकिंग कर रहे जवानों को एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बम से उड़ाने की धमकी दे दी।

 

 

Indira Gandhi International Airport: पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपी यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि धमकी मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है।

 

 

 

Indira Gandhi International Airport: बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान एक शख्स ने फोन कर धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद पता चला कि यह धमकी एक अफवाह थी। कॉलर ने धमकी भरा फोन कर कहा था कि दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी वाली फ्लाइट में बम है।

Related Articles

Back to top button