Accident : SDM की गाड़ी से हादसा…! गर्भवती महिला की मौत…पति और दो बच्चे घायल…चालक फरार
ग्रामीणों ने खुद पकड़ा वाहन

बिलासपुर, 11 अगस्त। Accident : राखी के दिन हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव को दहला दिया। 9 अगस्त को हुई इस घटना में SDM के सरकारी वाहन ने पीछे से एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे घायल हो गए।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे सवार थे। वे राखी का त्योहार मनाकर लौट रहे थे। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही SDM की सरकारी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके पति और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद चालक फरार
हादसे के बाद SDM की गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद, न तो वाहन का पता चल पाया और न ही चालक की पहचान हो सकी। स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा गया।
ग्रामीणों ने दिखाई साहस, पकड़ा वाहन
घटना के तीन दिन बाद, ग्रामीणों ने स्वयं प्रयास कर आरोपी वाहन को खोज निकाला और कोनी थाने में सुपुर्द कर दिया। इसके बाद लोगों ने चालक की गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
परिजनों की मांग और आरोप
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा साफ तौर पर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने, दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी, परिवार को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज की मांग की है।
पुलिस का बयान
कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि, वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। FIR दर्ज करने और चालक की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।